नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं मानो दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हों. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के सफदरजंग से सामने आया है. जहां सफदरजंग अस्पताल के गेट के सामने तीन बदमाशों ने सरेआम एक कैब चालक को लूट लिया. वहीं विरोध करने पर तीनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और मोबाइल-पर्स लेकर फरार हो गए.
नकाबपोश बदमाशों ने की कैब चालक की पिटाई, मोबाइल और नगदी लूटी
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीमें तैनात थी फिर भी कुछ अपराधियों ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के पास एक कैब चालक को लूट लिया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की.
आरोपियों के जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कैब चालक को अस्पताल में भर्ती कराया. दिल्ली पुलिस ने कैब चालक के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित कैब चालक संजय शाह अपने परिवार के साथ जैतपुर इलाके में रहता है. संजय ने अपने बयान में बताया कि वह कैब चलाता है. उसे सफदरजंग अस्पताल के लिए एक सवारी मिली थी, जो अपने एक जानकार के लिए रक्तदान करने आए थे.
सवारी को छोड़ने के बाद संजय ने अस्पताल के गेट के बाहर अपनी कैब लगा दी और अन्य सवारी का इंतजार करने लगा. इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाश आकर उनकी कैब का गेट खोला और उनसे मोबाइल, पर्स और पैसा लूट लिया. जब संजय ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने संजय के साथ जमकर मारपीट की.