नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उबर टैक्सी ड्राइवर द्वारा एक पैसेंजर से चोरी करने का मामला सामने आया है. पैसेंजर के शिकायत पर एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के जरिए गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1.5 लाख कैश, एक स्मार्ट फोन और एक महंगी लेडीज वॉच बरामद की है.
एयरपोर्ट डीसीपी संजय भाटिया ने अनुसार एक फार्मा कंपनी के मैनेजर वैभव सिंह ने मुंबई जाने के लिए उबर कैब बुक की थी और एयरपोर्ट पहुंचने के बाद ड्राइवर टर्मिनल-3 पर उनका सामान टैक्सी से नीचे उतारकर वहां से चला गया. लेकिन जब वैभव अपने सभी सामान की गिनती की तो, उसमें से एक पर्स कम निकला.