दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ एक्सः नहीं पहुंच रहे खरीददार, ब्रांडेड शोरूम पड़े खाली

कोरोना महामारी के बीच दिल्ली के बाजार अब खुलने लगे हैं. वहीं दुकानदारों को खरीददार के लिए तरसना पड़ता है. लॉकडाउन से पहले जहां लोगों की भीड़ रहती थी, वहां भी ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं.

buyers not reaching at south ex cloths market during unlock 1
साउथ एक्स मार्केट

By

Published : Jun 7, 2020, 2:18 PM IST

नई दिल्लीः लॉकडाउन के बीच पाबंदियां हटने के बाद दिल्ली के सभी छोटे बड़े बाजार खुल चुके हैं. बाजारों में स्थित कपड़े, ज्वैलरी, लग्जरी आइटम समेत हर सामान की दुकानें भी खोल दी गई है, लेकिन खरीददार नहीं पहुंच रहे हैं. लॉकडाउन से पहले जहां लोगों की भीड़ रहती थी, वहां के दुकानदारों को भी ग्राहकों का इंतजार करना पड़ता है.

बाजारों में नहीं पहुंच रहे खरीददार!

राजधानी के सबसे पॉश मार्केटों में एक साउथ एक्स मार्केट में भी यही नजारा देखने को मिल रहा है. इस मार्केट में बड़े-बड़े ब्रांडेड कपड़ों, जूतों समेत कई लग्जरी आइटम के शोरूम है. लेकिन ये शोरूम खाली पड़े हैं. साउथ एक्स मार्केट मार्केट में एक ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम के मैनेजर मोहम्मद साबिर ने ईटीवी भारत से बात की.

उन्होंने बताया की मार्केट में बहुत कम ही कस्टमर खरीदारी के लिए आ रहे हैं. लोगों में कपड़ों की खरीदारी को लेकर डर बना हुआ है. कोई कस्टमर आ भी रहे हैं तो, वह कपड़े ट्राई नहीं कर रहे हैं. वह अपने साइज के मुताबिक कपड़े खरीद कर ले जा रहे हैं.

स्टीम आयरन से किया जा रहा सैनिटाइज

मोहम्मद साबिर ने बताया कि कोई कस्टमर ड्रेस को ट्राई कर रहे हैं, तो हम उस ड्रेस को 24 घंटे के लिए अलग रूम में रख रहे हैं. उस ड्रेस को प्रॉपर स्टीम आयरन के साथ सैनिटाइज किया जा रहा है. उसके बाद ही उसे वापस शोरूम में डिस्प्ले कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अधिकतर स्टाफ अपने गांव चले गए हैं, जिसके बाद शोरूम पर स्टाफ भी कम है.

सावधानी के साथ कस्टमर की स्टोर में एंट्री

वहीं महामारी से बचाव के लिए हर एक आउटलेट पर पूरी सावधानियां बरती जा रही है. एंट्रेंस पर ही कस्टमर के हाथों को सैनिटाइज कर थर्मल स्कैनिंग के जरिए उसके तापमान की भी जांच की जा रही है. सभी जांच होने के बाद ही किसी भी कस्टमर को स्टोर में एंट्री मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details