नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दिवाली पर पटाखे बेचने और छोड़ने पर पूरी तरह से पाबंदी है. इसके बावजूद आग से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए सफदरजंग अस्पताल के बर्न विभाग में तैयारियों की गई हैं. अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती के अलावा 20 अतिरक्त बेड़ों का भी इंतजाम किया गया है. साथ ही दीवाली से पहले एम्स के बर्न विभाग की तरफ़ से सफदरजंग अस्पताल में पटाखे को लेकर लोगों में जागरुकता है. इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सफदरजंग अस्पताल के एमएस बीएल सेरवाल, बर्न विभाग के HOD डॉ सलभ कुमार के साथ कई डॉक्टर और नर्स की टीम मौजूद रही.
दिवाली को लेकर सफदरजंग अस्पताल के बर्न विभाग ने की तैयारियां इसे भी पढ़ें:दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 3 स्थित बैंक्वेट हॉल में लगी आग
बर्न्स, प्लास्टिक व सर्जरी विभाग के डॉ. शलभ कुमार ने बताया कि अस्पताल में 30 बेड लगाए गए हैं. 20 डॉक्टर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. विभाग ने जितनी तैयारी पिछले सालों में की है, उतनी ही तैयारी इस साल भी गई हैं. पटाखों पर इस बार प्रतिबंध लग गया है. ऐसे में उम्मीद है कि दुर्घटनाएं कम होंगी. फिर भी दिए या मोमबत्ती से कुछ लोग जल जाते हैं तो उनके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. वहीं इस बार सफदरजंग हॉस्पिटल की तरफ़ से एक टॉल फ्री नंबर 2616370 जारी किया गया हैं.
इस बार सफदरजंग अस्पताल के बर्न विभाग की तरफ से दीवाली को लेकर सभी इंतजाम पूरी तरह से पुख्ता किए गए हैं. एमएस ने लोगों से अपील की हैं कि विशेष सावधानी बरतते हुए इस बार भी दिवाली मनाएं. ज्वलनशील कपड़े न पहनें, अपने आसपास हमेशा 2 बाल्टी पानी या रेत भरके रखे. अगर कोई हिस्सा जल जाता है तो पानी से लगातार धोएं. साथ ही उन्होंने एक संदेश दिया कि लोग अपने बच्चों का ध्यान जरूर रखें और उन्हें पटाकों से दूर रखें और त्योहार पर सावधानी जरूर बरतें और ध्यान रखें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप