नई दिल्ली:संगम विहार एच ब्लॉक में पहाड़ी की चढ़ाई की तरफ न तो पीने का पानी है और न गंदा पानी निकलने के लिए नाली है. इस इलाके में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं. यहां सड़कों पर हमेशा गंदा पानी जमा रहता है, जिसकी वजह से यहां के दुकानदारों का व्यापार बर्बाद हो रहा है.
पार्षद को किया आवेदन, लेकिन कुछ नहीं हुआ
शूटिंग रेंज रोड एच ब्लॉक में मेडिकल शॉप चलाने वाले ने बताया कि यहां नाली निर्माण के लिए स्थानीय निगम पार्षद को आवेदन दिया. उनके घर पर जाकर दुकानदार भाइयों ने उनसे मिलकर यहां की समस्या बताई. लेकिन इसके बावजूद यहां नाली बनाने का काम शुरू नहीं किया गया है, जिसकी वजह से इस मार्ग पर आम लोगों का चलना मुश्किल तो हो ही रहा है, लोगों की दुकानदारी भी चौपट हो रही है.
मजबूरी में सड़क पर बहाना पड़ता है गंदा पानी
याद राव इस मार्ग पर मिठाई की दुकान चलाते हैं. नाली नहीं बनी होने की वजह से सड़क पर फैले गंदे पानी की वजह से उनकी दुकानदारी नहीं चल रही है. इस दायरे में बने घरों से जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. मजबूरी में लोगों को अपने घर के किचन की सिंक में पाइप डालकर वहां के गंदे पानी को सीधे सड़क पर छोड़ना पड़ता है. जिसकी वजह से सड़क हमेशा गीली रहती है और यहां हर रोज कोई न कोई इसकी वजह से हादसे होते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-12 मामलों में वांटेड बदमाश को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
गंदे पानी को निकालने की व्यवस्था तो करें विधायक
दुकानदारों ने विधायक मोहनिया और निगम पार्षद जितेंद्र कुमार से शिकायती लहजे में कहा कि पीने की पानी की व्यवस्था तो है ही नहीं. कम से कम घर से गंदे पानी को बाहर निकलने की व्यवस्था कर दी जाए. सड़क के दोनों तरफ नाली बना दी जाय ताकि दुकानदारों का भी घर चलता रहे.