दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहार: शूटिंग रेंज मार्ग में नाली की व्यवस्था नहीं, दुकानदारों का व्यापार प्रभावित - संगम विहार में सड़कों पर पानी

संगम विहार के एच ब्लॉक के पहाड़ी वाली गली में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से दुकानदार परेशान हैं. यहां किचन से गंदे पानी को निकालने के लिए नाली है. लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

दुकान के बाहर बह रहा पानी
दुकान के बाहर बह रहा पानी

By

Published : Feb 24, 2021, 4:35 PM IST

नई दिल्ली:संगम विहार एच ब्लॉक में पहाड़ी की चढ़ाई की तरफ न तो पीने का पानी है और न गंदा पानी निकलने के लिए नाली है. इस इलाके में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं. यहां सड़कों पर हमेशा गंदा पानी जमा रहता है, जिसकी वजह से यहां के दुकानदारों का व्यापार बर्बाद हो रहा है.

वीडियो रिपोर्ट
शूटिंग रेंज रोड अनदेखी का शिकार
यहां स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले अमित गर्ग ने बताया कि संगम विहार के शूटिंग रेंज वाली मुख्य सड़क पर नाली नहीं बनाई गई है. रतिया मार्ग के बाद यह एमबी रोड से जोड़ने वाला सबसे बड़ा मार्ग है. इसके बावजूद यह उपेक्षा की शिकार है. रतिया मार्ग में तो सड़क के दोनों तरफ 4-4 फीट की नाली बनाई जा रही है, लेकिन इधर तो दो फीट की नाली भी नहीं बनाई गई है. इसकी वजह से लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है. वाहनों की लगातार आवाजाही से यहां पानी और धूल मिलकर कीचड़ बन जाता है. कीचड़ के चलते दुकानों में ग्राहक भी नहीं आते हैं. ऊपर से वाहनों की वजह से कीचड़ किताबें गदी हो जाती हैं. इससे काफी नुकसान हो रहा है.


पार्षद को किया आवेदन, लेकिन कुछ नहीं हुआ
शूटिंग रेंज रोड एच ब्लॉक में मेडिकल शॉप चलाने वाले ने बताया कि यहां नाली निर्माण के लिए स्थानीय निगम पार्षद को आवेदन दिया. उनके घर पर जाकर दुकानदार भाइयों ने उनसे मिलकर यहां की समस्या बताई. लेकिन इसके बावजूद यहां नाली बनाने का काम शुरू नहीं किया गया है, जिसकी वजह से इस मार्ग पर आम लोगों का चलना मुश्किल तो हो ही रहा है, लोगों की दुकानदारी भी चौपट हो रही है.


मजबूरी में सड़क पर बहाना पड़ता है गंदा पानी
याद राव इस मार्ग पर मिठाई की दुकान चलाते हैं. नाली नहीं बनी होने की वजह से सड़क पर फैले गंदे पानी की वजह से उनकी दुकानदारी नहीं चल रही है. इस दायरे में बने घरों से जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. मजबूरी में लोगों को अपने घर के किचन की सिंक में पाइप डालकर वहां के गंदे पानी को सीधे सड़क पर छोड़ना पड़ता है. जिसकी वजह से सड़क हमेशा गीली रहती है और यहां हर रोज कोई न कोई इसकी वजह से हादसे होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें-12 मामलों में वांटेड बदमाश को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

गंदे पानी को निकालने की व्यवस्था तो करें विधायक
दुकानदारों ने विधायक मोहनिया और निगम पार्षद जितेंद्र कुमार से शिकायती लहजे में कहा कि पीने की पानी की व्यवस्था तो है ही नहीं. कम से कम घर से गंदे पानी को बाहर निकलने की व्यवस्था कर दी जाए. सड़क के दोनों तरफ नाली बना दी जाय ताकि दुकानदारों का भी घर चलता रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details