दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पहाड़गंज में बिल्डिंग झुकने से मचा हडकंप, खाली करवाए गए कई मकान - साउथ दिल्ली खबर

दिल्ली के पहाड़गंज में मिट्टी बैठने के कारण एक बहुमंजिला इमारत झुक गई है. पुलिस के अधिकारियों ने आस पास के मकानों को खाली करवा दिया है.

Building leaned in Paharganj
पहाड़गंज में बिल्डिंग झुकी

By

Published : Dec 24, 2019, 4:30 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज के शोरा कोठी भारत नगर में एक अवैध रूप से बनी बिल्डिंग के अचानक झुकने से हड़कंप मच गया. दरअसल लोगों के मुताबिक इस इमारत के नीचे सीवर लाइन फटने के चलते पानी का रिसाव हो रहा था. जिसके चलते मिट्टी नीचे बैठने के कारण इमारत झुक गई.

पहाड़गंज में बिल्डिंग झुकी

झुकी इमारत को बल्ली लगा कर रोका गया

मौक पर पहुंचे निगम और पुलिस के अधिकारियों ने झुकी इमारत को फिलहाल बल्ली लगा कर रोक दिया है. साथ ही आस पास के रहने वालों से मकान खाली करवा दिए गए हैं. इस घटना में फिलहाल किसी हताहत होने की खबर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details