नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाना अंतर्गत सर्वोदय एंक्लेव में दोपहर 3 बजे c-131 नंबर की बिल्डिंग गिर गई. हादसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई.
निर्माणाधीन इमारत गिरने से हादसा बताया जा रहा है की बिल्डर की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है. यहां काम कर रहे मजदूरों के सिर पर ना तो हेल्मेट था और ना ही पैरों में चप्पल.
लापरवाही की वजह से हुआ हादसा
आपको बता दें दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर थाना अंतर्गत सर्वोदय एनक्लेव में 132 में खुदाई का काम चल रहा था. वहां करीब 10 मजदूर काम पर लगे हुए थे. खुदाई होने की वजह से बगल वाली बिल्डिंग c-131 के 2 कमरे जिसमें सरवर रूम और कंप्यूटर रूम बनाया गया था, दोनों भरभरा कर गिर गए.
हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने डायल हंड्रेड पर सूचना दी और मौके पर पीसीआर वैन दमकल की गाड़ी और मालवीय नगर थाना पुलिस पहुंच गई. लोगों का कहना है कि बिल्डर की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.