दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीएस भल्ला ने एनडीएमसी के नए अध्यक्ष के तौर पर ग्रहण किया पदभार - भारतीय प्रशासनिक सेवा

भूपिंदर सिंह भल्ला ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष 1989 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र से उनकी जगह नये अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिये हैं.

BS Bhalla takes over as new chairman of NDMC
BS Bhalla takes over as new chairman of NDMC

By

Published : May 28, 2022, 12:25 PM IST

नई दिल्ली:एजीएमयूटी कैडर के 1990 बैच के IAS (Indian Administrative Service) अधिकारी भूपिंदर सिंह भल्ला ने एनडीएमसी (New Delhi Municipal Council) के निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र से विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया है. भल्ला ने धर्मेंद्र का स्थान लिया है, जिनका तबादला अरुणाचल प्रदेश में मुख्य सचिव के रूप में किया गया है. भल्ला वर्तमान में दिल्ली सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) के पद पर कार्यरत थे.

भूपिंदर सिंह भल्ला ने यहां से पूर्व कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, केंद्रशासित क्षेत्रों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं. भल्ला भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और वित्त मंत्रालय में कार्य किया है. इन्होंने वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में काउंसलर (आर्थिक) के रूप में भी काम किया है. उन्होंने दमन दीव, दादर नगर हवेली, अंडमान निकोबार द्वीप और गोवा के कैडर में भी काम किया है. चंडीगढ़ में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं.

भूपिंदर सिंह भल्ला ने वाणिज्य में स्नातक, ICWA और अमेरिका के जॉर्जिया विश्वविद्यालय और आईआईएम(Indian Institute of Management) बैंगलोर से एमबीए की पढ़ाई की है. भल्ला ने दिल्ली सरकार में प्रमुख सचिव, गृह विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के पदों पर भी कार्य किया है. इनके पास कोविड-19 संबंधित कार्यों के समग्र प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी भी रही हैं. इन्होंने उत्तरी दिल्ली के उपायुक्त (राजस्व) के रूप में भी काम किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details