नई दिल्ली:एजीएमयूटी कैडर के 1990 बैच के IAS (Indian Administrative Service) अधिकारी भूपिंदर सिंह भल्ला ने एनडीएमसी (New Delhi Municipal Council) के निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र से विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया है. भल्ला ने धर्मेंद्र का स्थान लिया है, जिनका तबादला अरुणाचल प्रदेश में मुख्य सचिव के रूप में किया गया है. भल्ला वर्तमान में दिल्ली सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) के पद पर कार्यरत थे.
भूपिंदर सिंह भल्ला ने यहां से पूर्व कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, केंद्रशासित क्षेत्रों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं. भल्ला भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और वित्त मंत्रालय में कार्य किया है. इन्होंने वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में काउंसलर (आर्थिक) के रूप में भी काम किया है. उन्होंने दमन दीव, दादर नगर हवेली, अंडमान निकोबार द्वीप और गोवा के कैडर में भी काम किया है. चंडीगढ़ में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं.