नई दिल्लीःदिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सर्वर हैकिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. अस्पताल के पांच प्रमुख सर्वर हैक कर लिए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये हैकिंग चीन से हुई. दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटजिक ऑपरेशन (IFSO) सूत्रों के मुताबिक, हैकिंग के दौरान पर्सनल डेटा भी लीक हुआ है.
AIIMS से लीक हुआ ये डेटा डार्कवेब के मैन डोमेन पर भी होने की आशंका है. डार्कवेब वर्ल्ड वाइड वेब का एक हिस्सा है, जहां हैक हुआ या अवैध डेटा उपलब्ध होता है. डार्क वेब पर हैक किए गए डेटा को अवैध रूप से बेचा और खरीदा भी जाता है. बताया जा रहा है कि डार्क वेब पर एम्स के डेटा को लेकर चर्चा और डील चल रही थी. इतना ही नहीं डार्क वेब पर एम्स का डेटा 1600 से ज्यादा बार सर्च किया गया. इनमें से कई यूजर्स नेताओं और सेलिब्रिटीज के डेटा को खरीदने का इंतजार भी कर रहे थे.