दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AIIMS के पांच प्रमुख सर्वरों में लगी सेंध, चीन से हैकिंग की आशंका, पर्सनल डाटा भी हुआ लीक

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के पांच प्रमुख सर्वर हैक कर लिए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये हैकिंग चीन से हुई. AIIMS से लीक हुआ ये डेटा डार्कवेब के मैन डोमेन पर भी होने की आशंका है. फिलहाल मैनुअल मोड पर ही मरीजों को देखने का काम किया जा रहा है.

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/02-December-2022/del-sdd-01-vis-delhiaiimsserverhack-dl10004_02122022210402_0212f_1669995242_200.jpg
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/02-December-2022/del-sdd-01-vis-delhiaiimsserverhack-dl10004_02122022210402_0212f_1669995242_200.jpg

By

Published : Dec 2, 2022, 10:17 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सर्वर हैकिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. अस्पताल के पांच प्रमुख सर्वर हैक कर लिए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये हैकिंग चीन से हुई. दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटजिक ऑपरेशन (IFSO) सूत्रों के मुताबिक, हैकिंग के दौरान पर्सनल डेटा भी लीक हुआ है.

AIIMS से लीक हुआ ये डेटा डार्कवेब के मैन डोमेन पर भी होने की आशंका है. डार्कवेब वर्ल्ड वाइड वेब का एक हिस्सा है, जहां हैक हुआ या अवैध डेटा उपलब्ध होता है. डार्क वेब पर हैक किए गए डेटा को अवैध रूप से बेचा और खरीदा भी जाता है. बताया जा रहा है कि डार्क वेब पर एम्स के डेटा को लेकर चर्चा और डील चल रही थी. इतना ही नहीं डार्क वेब पर एम्स का डेटा 1600 से ज्यादा बार सर्च किया गया. इनमें से कई यूजर्स नेताओं और सेलिब्रिटीज के डेटा को खरीदने का इंतजार भी कर रहे थे.

ये भी पढ़ेंः MCD Election: थम गया चुनाव प्रचार , कल बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल

IFSO सूत्रों ने बताया कि एम्स के 5 सर्वर हैक हुए थे. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कोई डेटा लीक नहीं हुआ है. वहीं, जो 5 सर्वर हैक हुए थे, FSL उनकी जांच कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि भारत के बाहर से हैकिंग हुई है. हैकर्स कुछ सबूत भी छोड़ गए हैं. ये सबूत आगे की जांच के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हैकर्स का मुख्य उद्देश्य पैसों की वसूली था.

बता दें, एम्स का सर्वर 23 नवंबर की सुबह 7 बजे डाउन हुआ था. इसके बाद से ऑनलाइन पर अस्पताल में काम प्रभावित हुआ है. फिलहाल मैनुअल मोड पर ही मरीजों को देखने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details