नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में बीजेपी नेता ब्रह्मसिंह तंवर ने लॉकडाउन के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा जरूरतमंदों को दिए जा रहे खाने में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि खाना गरीब और जरूरतमंद लोगों तक ना पहुंचाकर 'आप' नेता इसमें घपलेबाजी कर रहे हैं.
जरूरतमंदों को नहीं पशुओं को खिलाया जा रहा है 'सरकारी खाना': ब्रह्मसिंह तंवर - छतरपुर
बीजेपी नेता ब्रह्मसिंह तंवर ने दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में दिल्ली सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को दिए जा रहे खाने में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 'आप' नेता इसमें गड़बड़ कर रहे हैं.
बीजेपी नेता ब्रह्मसिंह तंवर
ब्रह्मसिंह तंवर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 'आप' नेता, जरूरतमंद लोगों को खाना ना देकर उसे पशु मालिकों को पहुंचा रहे हैं. उनका कहना है कि ये नेता गरीब लोगों का निवाला छीनकर अपने जानकारों के पशुओं को खिला रहे हैं. उन्होंने सरकार से इसकी जांच करने की अपील की है.