नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सात लोकसभा सीटों के नामांकन के लिए आज अंतिम दिन है. कांग्रेस ने साउथ दिल्ली से बॉक्सर विजेंद्र सिंह को टिकट दिया है. नामांकन से पहले उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें कोई मोदी लहर दिखाई नहीं दे रही है.
मैं मोदी लहर नहीं देख पा रहा, 'जुमलों से पेट नहीं भरेगा'- विजेंद्र सिंह, बॉक्सर - bjp
बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'मैं कहीं भी मोदी लहर नहीं देख पा रहा हूं. लोगों ने असली चेहरा पहचान लिया है. नौजवानों को केवल रोजगार चाहिए. वो कहते हैं कि जुमलों से पेट नहीं भरेगा.'
'मैं मोदी लहर नहीं देख पा रहा, 'जुमलों से पेट नहीं भरेगा'
उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि कांग्रेस ने मुझे लोगों की सेवा का मौका दिया है. ड्राइवर का बेटा होने के नाते मैं गरीबों की दुर्देशा समझता हूं. मैं लोगों तक जाऊंगा और उनकी समस्याओं को सुनूंगा.'
इसके बाद बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मैं कहीं भी मोदी लहर नहीं देख पा रहा हूं. लोगों ने असली चेहरा पहचान लिया है. नौजवानों को केवल रोजगार चाहिए. वो कहते हैं कि जुमलों से पेट नहीं भरेगा.'
Last Updated : Apr 23, 2019, 3:00 PM IST