दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चुनाव नतीजों से पहले विजेंदर सिंह के घर आई खुशखबरी, राघव चड्ढा ने दी बधाई - harshit verma

कांग्रेस प्रत्याशी बॉक्सर विजेंदर सिंह के घर किलकारियां गूंज रही हैं. विजेंदर दोबारा पापा बन गए हैं. उनका ये दूसरा बच्चा है, इससे पहले भी उनका एक बेटा है.

बॉक्सर विजेंदर के घर बड़ी खुशखबरी

By

Published : May 14, 2019, 3:11 PM IST

Updated : May 14, 2019, 10:54 PM IST

नई दिल्ली: चुनावों के नतीजों से पहले कांग्रेस उम्मीदवार बॉक्सर विजेंदर सिंह के घर से खुशख़बरी आई है. विजेंदर एक बार फिर पिता बने हैं. विजेंदर सिंह की पत्नी अर्चना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. इस खुशखबरी को खुद बॉक्सर और साउथ दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार विजेंदर सिंह ने ट्विटर पर शेयर किया.

बॉक्सर विजेंदर सिंह के घर किलकारियां गूंज रही है, वो दोबारा पापा बन गए हैं. विजेंदर का ये दूसरा बच्चा है, इससे पहले भी उनका एक बेटा है. विजेंदर ने ट्विटर पर लिखा- एंड इट्स अ बेबी ब्वॉय.

2011 में अर्चना सिंह से हुई थी शादी
विजेंदर सिंह का जन्म 29 अक्टूबर 1985 को हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ था. विजेंदर सिंह एक बेहद सामान्य परिवार से आते हैं. उन्होंने साल 2011 में अर्चना सिंह के साथ शादी की थी. अर्चना पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उन्होंने दिल्ली में ही सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री ली और एमबीए भी पूरा किया है. अर्चना और विजेंदर ने बहुत सादे पारिवारिक समारोह में सात फेरे लिए थे.

विजेंदर की इस खुशी में उनके फैन्स बधाई दे रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली से AAP उम्मीदवार और विजेंदर के प्रतिद्वंदी राघव चड्ढा ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. आपको बता दें कि हरियाणा के भिवानी के रहने वाले विजेंदर सिंह को पहले से एक बेटा है, जिसका नाम अभीर है.

Last Updated : May 14, 2019, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details