दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के विवेकानंद पार्क में पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की आशंका

राजधानी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित विवेकानंद पार्क में एक शख्स का शव पेड़ से लटका मिला. इस तरह पार्क में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि सुबह जब लोग पार्क में जॉगिंग के लिए पहुंचे तो उनकी नजर पेड़ पर लटके शव पर पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

By

Published : Jun 3, 2022, 7:32 PM IST

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित विवेकानंद पार्क में एक शख्स का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. इस तरह पार्क में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि सुबह जब लोग पार्क में जॉगिंग के लिए पहुंचे तो उनकी नजर पेड़ पर लटके शव पर पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय महेश के रूप में हुई है. वह इलाके में अकेले रहता था. ऐसे में पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की थोड़े दिन पहले एक वाहन चालक से सड़क पर गाड़ी चलाने को लेकर विवाद हो गया था. उस समय वाहन चालक जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया. इसके कुछ दिन बाद अज्ञात बदमाशों ने मृतक पर जान से मारने के नीयत से फायरिंग की. जिसमें वह बाल-बाल बच गया और घटना की शिकायत थाने में की. मृतक के परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई होती तो आज ऐसा नहीं होता. परिजनों ने उसी वाहन चालक हत्या करने का आरोप लगाया है.

पार्क में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

वहीं पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि सबह पार्क में एक्सरसाइज करने आए लोगों ने पेड़ पर शव लटका हुआ देखा. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी गई. पड़ोसियों ने आशंका जताई है कि महेश की हत्या कर पेड़ से लटकाया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा. बता दें कि हाल के दिनों में साउथ डिस्ट्रीक में अपराध के मामले बढ़ गए है. हत्या और लूट जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े करने लगे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details