नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित विवेकानंद पार्क में एक शख्स का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. इस तरह पार्क में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि सुबह जब लोग पार्क में जॉगिंग के लिए पहुंचे तो उनकी नजर पेड़ पर लटके शव पर पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय महेश के रूप में हुई है. वह इलाके में अकेले रहता था. ऐसे में पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की थोड़े दिन पहले एक वाहन चालक से सड़क पर गाड़ी चलाने को लेकर विवाद हो गया था. उस समय वाहन चालक जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया. इसके कुछ दिन बाद अज्ञात बदमाशों ने मृतक पर जान से मारने के नीयत से फायरिंग की. जिसमें वह बाल-बाल बच गया और घटना की शिकायत थाने में की. मृतक के परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई होती तो आज ऐसा नहीं होता. परिजनों ने उसी वाहन चालक हत्या करने का आरोप लगाया है.