नई दिल्ली:देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में 3 फरवरी को एक बार फिर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए जागरूक करने और प्रेरित करने के लिए एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर आदर्श प्रताप सिंह ने बड़ी संख्या में आकर ब्लड डोनेट करने की लोगों से अपील की है.
RDA अध्यक्ष ने की ब्लड डोनेट कटने की अपील. कोरोना काल में बने सहारा
डॉक्टर आदर्श ने बताया कि जब दिल्ली में कोरोना की वजह से लॉक डाउन लगा हुआ था, उस समय भी एम्स में बड़े-बड़े इमरजेंसी ऑपरेशन हो रहे थे. कैंसर के मरीजों का इलाज हो रहा था, इसके लिए बहुत बड़ी मात्रा में ब्लड की आवश्यकता होती थी. लॉक डाउन की वजह से ब्लड डोनेशन में कमी होने के चलते अस्पताल में ब्लड की काफी कमी हो गई, जिसकी वजह से जरूरतमंदों को ब्लड की पूर्ति नहीं हो पाती थी. ऐसे में एम्स ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर बड़ी मात्रा में ब्लड इकट्ठा किया और जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध करवाया.
सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे कर रक्तदान का महाकुंभ
एक बार फिर में रक्तदान का महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है 3 फरवरी को एम्स के जवाहरलाल नेहरू ऑडिटोरियम में सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे तक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हो रहा है डॉक्टर आदर्श ने लोगों से उनके परिवार और मित्रों के साथ इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में आकर ब्लड डोनेट करने की.