नई दिल्ली : देश भर में जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया.
PM मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन को खास बनाने के मादीपुर से पार्षद और एसडीएमसी के चेयरमैन कैलाश सांगला ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सेना के जवानों के लिए रक्त दान शिवर लगाया गया और दिव्यांगों को व्हीलचेयर और स्टिक भी वितरित किए गए.
साथ ही गरीब बच्चों को स्कूल बैग बांटे गए. कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगों ने देश भक्ति गीत गाए और देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी.
लोगों ने जवानों के लिए किया रक्त दान
इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश की रक्षा कर रहे सेना के वीर जवानों के लिए रक्त दान शिविर लगाना था. इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़ कर देश के जवानों के लिए रक्त दान किया.