दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छत्तरपुर में रक्दान शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने किया ब्लड डोनेट

राजधानी दिल्ली में छत्तरपुर क्षेत्र के फतेहपुर गांव में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया. इस शिविर में बहुत सारे लोगों ने रक्तदान किया.

blood donation camp organized in Chhatarpur delhi
छत्तरपुर में रक्दान शिविर

By

Published : Mar 7, 2020, 3:06 AM IST

नई दिल्ली: छत्तरपुर में संस्था ने रक्दान शिविर का आयोजन किया. इस रक्तदान शिविर में काफी संख्या में लोगों ने भागीदारी दर्ज कराई. संस्था का कहना है ये ब्लड निशुल्क जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाता है.

छत्तरपुर में रक्दान शिविर

ओम चेरिटेबल ने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया था. चिकित्सक पिंटू ने बताया कि संस्था चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद हो. और जिसे भी आवश्यकता होती है उसे संस्था द्वारा निशुल्क ब्लड दिया जाता है.

काफी संख्या में लोगों नें किया रक्दान

इस कैम्प में लोगों ने स्वयं आकर भारी संख्या में रक्तदान किया. शाखा प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा कि रक्तदान करने से न तो किसी प्रकार की कमजोरी आती है और न ही शरीर में खून की कमी होती है. बल्कि ब्लड डोनेट करने से खून में वृद्धि होती है. एक बार रक्दान करने के बाद पुरुष 3 और महिला 4 महीने बाद दुबारा रक्तदान कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details