नई दिल्ली:वर्ल्ड रोज डे के अवसर पर देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में ब्लड कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस ब्लड डोनेशन कैंप में 100 यूनिट ब्लड जमा किया गया. एम्स परिवार के अलावा बहुत सारे ऐसे लोगों ने भी ब्लड डोनेट किया, जिन्होंने ब्लड कैंसर की वजह से अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को खो दिया है.
ऐसे ही ब्लड डोनर हैं पल्लव. इनकी बहन ब्लड कैंसर से पीड़ित थी. जुलाई 2020 में यानि सिर्फ 2 महीने पहले ही उन्होंने अपनी बहन को ब्लड कैंसर की वजह से खो दिया.
पल्लव की बहन का इलाज एम्स में ही चल रहा था. ब्लड कैंसर से एक लंबा संघर्ष करने के बाद उनकी बहन की 31 जुलाई को मौत हो गई. अपनी बहन की आत्मा की शांति के लिए पल्लव ने सबसे पहले अपना ब्लड डोनेट किया.