नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ब्लड कैंसर के कारण एम्स परिवार ने हाल ही में दो साथियों को खो दिया था. उनकी याद में 22 सितंबर मंगलवार को एम्स के जवाहरलाल नेहरू ऑडिटोरियम में वर्ल्ड रोज डे के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए एम्स के डायरेक्टर डा. रणदीप गुलेरिया ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में एम्स पहुंच कर रक्तदान करें.
एम्स के कोरोना वारियर्स को दी जाएगी श्रद्धांजलि
डॉ. गुलेरिया ने बताया कि सितंबर महीना कैंसर जागरूकता महीना होता है और 22 सितंबर वर्ल्ड रोज डे कैंसर मरीजों की याद में मनाया जाता है. इसमें ब्लड कैंसर के उन मरीजों को रोज डे के दिन श्रद्धांजलि दी जाती है, जिनकी मौत हो जाती है.
डॉ. गुलेरिया ने बताया कि एम्स परिवार ने ब्लड कैंसर की वजह से अपने दो सदस्यों को खो दिया है. रेडियो डायग्नोसिस डिपार्टमेंट के डॉक्टर अरुण और एक नर्सिंग ऑफिसर की ब्लड कैंसर की वजह से मौत हो गई थी. रोज डे के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके अलावा एम्स परिवार के जितने भी कोरोना वॉरियर्स की मौत हुई है उन्हें भी श्रद्धांजलि दी जाएगी.