नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के साकेत थाना के ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में रविवार को दृष्टिबाधित छात्राओं के एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इस क्रिकेट मैच का अयोजन दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की तरफ से किया गया. यह मैच 8-8 ओवरों का था जिसमें दिल्ली की दो टीमें, दिल्ली ब्लास्टर्स और दिल्ली फाइटर्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में दिल्ली फाइटर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए जवाब में दिल्ली ब्लास्टर्स की टीम ने भी 8 ओवर में 74 रन बनाए और मैच टाई रहा.
मैच टाई होने के बाद फैसला सुपर बाउल आउट में हुआ. दोनों टीमों ने 3-3 गेंदें फेंकी लेकिन सुपर बाल आउट में दिल्ली फाइटर्स की टीम विजेता घोषित हुई. ब्लाइंड क्रिकेट विजेता टीम को दिल्ली पुलिस विशेष पुलिस उपायुक्त शालिनी सिंह, ज्वाइंट सीपी मीनू चौधरी व साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हें ट्रॉफी दी गई. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए विशेष पुलिस उपायुक्त शालिनी सिंह ने बताया कि काफी गर्व की बात है कि आज हमने जो मैच देखा उसमें हमें कहीं भी नहीं लगा कि ये दृष्टिबाधित लड़कियां खेल रही हैं. उन्होंने आम लोगों की तरह क्रिकेट मैच खेला. उन्होंने कभी अपनी कमजोरी को नहीं दिखाया. उन्हें आज का मैच काफी अच्छा लगा.
ये भी पढ़ें :दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कोहरे ने बरपाया कहर, 35 गाड़ियां आपस में टकराई