दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MRP से 36 गुना कीमत पर बेच रहे थे ब्लैक फंगस के इंजेक्शन, पुलिस ने धर दबोचा - ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी

साउथ दिल्ली की साकेत थाने की पुलिस टीम ने एंफोटेरेसिन-बी इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी इस इंजेक्शन को MRP से लगभग 36 गुना अधिक पर बेच रहे थे.आरोपियों के कब्जे से 20 इंजेक्शन एंफोटेरेसिन -बी, तीन मोबाइल फोन और एक कार को बरामद किया है.

Black fungus injections were sold at 36 times the price of MRP in delhi
MRP से 36 गुना कीमत पर बेच रहे थे ब्लैक फंगस के इंजेक्शन

By

Published : May 24, 2021, 12:56 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली की साकेत थाने की पुलिस टीम ने एंफोटेरेसिन-बी इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों के कब्जे से 20 इंजेक्शन एंफोटेरेसिन -बी, तीन मोबाइल फोन और एक कार को बरामद किया है. यह इंजेक्शन ब्लैक फंगस के इलाज के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी दवा बताई जा रही है.

MRP से 36 गुना कीमत पर बेच रहे थे ब्लैक फंगस के इंजेक्शन

आरोपी इस इंजेक्शन को MRP से लगभग 36 गुना अधिक पर बेच रहे थे. पूछताछ पर आरोपियों की पहचान रजनीश श्रीवास्तव और मुर्तजा खान के रूप में की गई है. आरोपी रजनीश गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन का रहने वाला है तो वहीं दूसरा आरोपी मुर्तजा खान दिल्ली के हर्ष विहार इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.

दो छात्रों ने की थी शिकायत

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि अभिषेक कुमार और ऋषभ नाम के दो छात्र पुलिस स्टेशन साकेत में आए और बताया कि वह एक व्हाट्सएप ग्रुप कोविड हेल्पर के सदस्य हैं और कोविड-19 और ब्लैक फंगस के रोगियों के लिए दवाओं की मदद करते हैं. वह एक जरूरतमंद मरीज के लिए एंफोटेरेसिन-बी इंजेक्शन की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे थे.

उन्होंने एक व्यक्ति से संपर्क किया, जो इंजेक्शन को अधिक कीमत पर बेच रहा हैं. जो कि MRP से लगभग 36 गुना है. कथित व्यक्ति 20 इंजेक्शन को देने 2 लाख 26 हजार में तैयार हो गया और वह इंजेक्शन देने के लिए साकेत मैक्स अस्पताल आने वाला है.

एंफोटेरेसिन-बी इंजेक्शन

ये भी पढ़ें:-फायर एक्सटिंग्यूशर को ऑक्सीजन सिलेंडर बताकर बेचा, पुलिस ने दो को पकड़ा

पुलिस ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार

साकेत थाने के SHO महिपाल ने बिना समय बर्बाद करते हुए SI अमन कॉन्स्टेबल जोगिंदर और विनोद को छापेमारी के लिए भेज दिया. टीम ने शिकायतकर्ता के साथ कुछ देर मैक्स अस्पताल के पास इंतजार किया और दोपहर करीब 2 बजे MG हेक्टर कार में दो व्यक्तियों ने इंजेक्शन की डिलीवरी के लिए मैक्स अस्पताल के पास पहुंचे. हौज रानी रेड लाइट पर शिकायतकर्ता को बुलाया.

दोनों व्यक्तियों ने टीम को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने एमजी हेक्टर कार में बैठे दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया और उक्त कार की तलाशी लेने पर उसके पास से 20 इंजेक्शन बरामद हुए.

ये भी पढ़ें:-डाबड़ी पुलिस: इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर ठगी का आरोपी अरेस्ट

थाने में लाकर की गई पूछताछ

आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया. जिसके जरिए वह शिकायतकर्ता से बातचीत कर रहा था और प्रति इंजेक्शन 11 हजार 300 की मांग कर रहा था. इसी तरह ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा एंफोटेरेसिन -बी इंजेक्शन के दो कालाबाजारी करने वालों को पुलिस टीम थाने पकड़ कर ले आई. पूछताछ पर इनकी पहचान रजनी श्रीवास्तव और मुर्तजा खान के रूप में की गई.

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने स्वामी रामदेव से एलोपैथ पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को वापस लेने को कहा

आरोपी चिकित्सा उपकरणों का करता है व्यापार

आरोपी रजनी श्रीवास्तव ने लखनऊ विश्वविद्यालय से परास्नातक किया है. आरोपी अस्पतालों के लिए स्ट्रेचर आईसीयू बेड आदि जैसे चिकित्सा उपकरणों का व्यापार करता है और शाहाबाद मोहम्मदपुर गांव IGI हवाई अड्डे के पास एंबुलेंस में वाहनों का काम भी करता है. दूसरा शख्स मुर्तजा खान उसका ड्राइवर है. जो इस धंधे में उसकी मदद करता था.

पूछताछ में यह भी पता चला है कि रजनीश श्रीवास्तव इंजेक्शन इंजेक्शन को लखनऊ से लाया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details