नई दिल्ली:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उनके 9 साल के कार्यकाल में किये गए कामों को जनता तक पहुंचने के लिए भाजपा के सभी नेता लोगों के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को ग्रेटर कैलाश के मधुबन होटल में एक टिफिन बैठक का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शिरकत की. उनके साथ नई दिल्ली जिला के जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, निगम पार्षद शिखा राय और युवा नेता करण बांका शामिल रहे.
टिफिन मीटिंग में ग्रेटर कैलाश विधानसभा के लोग और आरडब्लूए मार्केट एसोसिएशन के लोग शामिल हुए. केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया कि जब से मोदी जी ने देश की कमान संभाली है, तब से देश का कायापलट हो गया है. देशभर में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास बड़ी तेजी से हो रहा है और हमारे देश की इकोनॉमी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
कांग्रेस के समय देश में लगभग पहले 60 एयरपोर्ट थे, लेकिन जब से मोदी जी ने कमान संभाली है तब से देश भर में 100 से अधिक एयरपोर्ट हैं. वहीं एम्स की बात करें तो मोदी सरकार के दौरान कई सारे ऐम्स हॉस्पिटल बनाए गए. मीनाक्षी लेखी ने बताया कि गरीबों के कल्याण के लिए मोदी सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई. उन्होंने कहा कि पहले गरीबों के बारे में कोई नहीं सोचता था, लेकिन मोदी जी ने सबसे पहले गरीबों के उत्थान के लिए काम किया.
इसे भी पढ़ें:नोएडा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की टिफिन बैठक, कार्यकर्ताओं के साथ की मिशन-24 पर चर्चा