दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ एमसीडी में AAP पार्षदों ने फाड़ा BJP का मैनिफेस्टो, सदन में हंगामा - bjp leader

मैनिफेस्टो फाड़ने से शुरू हुई घटना नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी तक पहुंच गई. हंगामा बढ़ता देख मेयर ने मार्शल बुलाकर आपके कुछ पार्षदों को बाहर निकालने का आदेश दिया.

सदन में हंगामा

By

Published : Mar 16, 2019, 9:03 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में आम आदमी पार्टी पूर्ण राज्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की मूड में है. इसी क्रम में पिछले कुछ दिनों से भाजपा का पुराना मैनिफेस्टो जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. साउथ एमसीडी सदन की बैठक में 'आप' पार्षदों ने सदन के अंदर भी इसे दोहराया. यहां पूर्व में नेता विपक्ष रहे रमेश मटियाला ने मैनिफेस्टो फाड़कर इसकी शुरुआत की जिसपर नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी थी.

भाजपा का विरोध

सदन में हंगामा
मैनिफेस्टो फाड़ने से शुरू हुई घटना नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी तक पहुंच गई. हंगामा बढ़ता देख मेयर ने मार्शल बुलाकर आपके कुछ पार्षदों को बाहर निकालने का आदेश दिया. इस बीच AAP की महिला पार्षद की किशनवती सामने आ गई और सभी पुरुष मार्शलों को पीछे हटना पड़ा.

भाजपा का विरोध
नेता विपक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि भाजपा का पुराना मेनिफेस्टो जलाकर उन्होंने मनोज तिवारी के उस बयान का विरोध किया है जिसमें उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य नहीं बनने देने की बात कही. उन्होंने कहा कि मैनिफेस्टो जलाया नहीं गया है बल्कि फाड़ा गया है. आगामी दिनों में दिल्ली भर में भाजपा का विरोध किया जाएगा. उधर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर नरेंद्र चावला ने साफ किया कि आप पार्षदों के ये हरकत अशोभनीय है और निगम सचिव से बात कर इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details