नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के महरौली में स्थित अग्रसेन धर्मशाला में बीजेपी की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ बड़े-बड़े दिग्गज नेता बैठक में पहुंचे और जिला स्तर के सभी छोटे बड़े नेता जिला अध्यक्ष सहित निगम पार्षद इस बैठक में हिस्सा लिया. इसमें पार्टी के आगे की रणनीति को लेकर बातचीत हुई कि किस प्रकार से 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को रणनीति बनानी है. दिल्ली में किस प्रकार से आम आदमी पार्टी पर हमलावर रहना है और पीएम मोदी के कराए जा रहे कार्यों को जनता तक पहुंचाएं और उन्हें घर घर जाकर योजनाओं के बारे में बताना है.
जिला कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि केंद्र की सरकार लगातार गरीबों के हित में कार्य कर रही है. चाहे वह उज्जवला योजना हो, दिल्ली में रेहड़ी पटरी वालों के लिए स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना, मुद्रा योजना, जन औषधि योजन. यह तमाम योजना मोदी सरकार ने गरीब जनता के लिए बनाई है. इन योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे ऐसा काम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगातार कर रहे हैं. आज की बैठक में मुख्य मुद्दा पार्टी ने 2024 के लिए योजना बनाई. इस बैठक में जिला लेवल के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल हुए और आगे की रणनीति पर चर्चा की.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली के कंझावला इलाके में डीटीसी बस में लगी आग, जलकर हुई खाक