नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों दिल्ली सरकार और नगर निगम के बीच घमासान जारी है. पिछले 10 दिनों से तीनों मेयर 13 हजार करोड़ रुपये का फंड जारी करने की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. ऐसे में आज सभी 280 वार्डों में बीजेपी पार्षद और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक दिन के उपवास पर बैठे हैं.
साउथ दिल्ली: सैदुलाजाब में उपवास पर बैठे BJP कार्यकर्ता, जारी AAP का विरोध - सैदुलाजाब बीजेपी उपवास एमसीडी फंड
दिल्ली में एमसीडी लगातार 13 हजार करोड़ फंड रिलीज करने को लेकर दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोल रही है. ऐसे में आज भाजपा के पार्षद व कार्यकर्ता सभी 280 वार्डों में आम आदमी पार्टी के खिलाफ उपवास पर बैठे हैं. ऐसा ही सैदुलाजाब वार्ड में हुआ.
![साउथ दिल्ली: सैदुलाजाब में उपवास पर बैठे BJP कार्यकर्ता, जारी AAP का विरोध BJP workers hunger strike at saidulajab in delhi against AAP over mcd fund](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9912051-832-9912051-1608205703686.jpg)
AAP के खिलाफ बीजेपी का उपवास जारी
सैदुलाजाब में उपवास पर बैठे BJP कार्यकर्ता
सैदुलाजाब पर कार्यकर्ताओं का उपवास
सैदुलाजाब वार्ड से पार्षद संजय ठाकुर के नेतृत्व में साकेत एसडीएम ऑफिस के सामने कई कार्यकर्ता उपवास पर बैठे हैं. पार्षद ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की पिछले 10 दिनों से तीनों मेयर एमसीडी फंड रिलीज करने को लेकर मुख्यमंत्री के आवास के बाहर डटे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. इसीलिए आज वह जनता के हक के लिए एक दिन के उपवास पर बैठें हैं और अगर सरकार ने इस पर पर भी गौर नहीं किया तो आगे प्रदर्शन को बढ़ाया जाएगा.
Last Updated : Dec 18, 2020, 8:32 AM IST