नई दिल्ली: सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच बीजेपी कार्यकर्ता एनआरसी और सीएए का समर्थन करते दिख रहे हैं. ऐसा कुछ नजारा दक्षिण दिल्ली के आया नगर में भी देखने को मिला.
घर-घर जाकर जागरूक कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएए का समर्थन किया और लोगों को जागरूक भी किया. हालांकि पुलिस प्रशासन की तरफ से बीजेपी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी गई थी.
घर-घर जाकर समझाया
बीजेपी कार्यकर्ता बाइक रैली निकालने वाले थे. प्रशासन से अनुमति न मिलने के चलते इन्होंने घर-घर जाकर लोगों को समझाया और अपने कार्यक्रम को अम्बेडकर पार्क पर ही खत्म कर दिया.
अफवाहों पर ना दें ध्यान
बता दें कि सीएए को लेकर राजधानी दिल्ली के अलावा यूपी की राजधानी लखनऊ में हिंसा के चलते अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी डीजीपी के अलावा दक्षिण दिल्ली से एडिशनल डीसीपी परविंदर सिंह ने आदेश दिया है कि कोई भी सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान ना दे.