नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. करीब 1 लाख 10 हजार संक्रमित मामले आंकड़ा पार कर चुके हैं और मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में चारों तरफ भयावह हालात बने हुए हैं. संक्रमण के मामलों की रफ्तार कम करने के लिए 10 मई तक दूसरा लॉकडाउन जारी है. ऐसे में दक्षिणी दिल्ली के सैदुलाजाब में भाजपा कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित परिवारों को घर-घर जाकर भोजन वितरण कर रहे हैं.
छतरपुर: बीजेपी कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित परिवारों को घर-घर जाकर दे रहे खाना - छत्तरपुर में बीजेपी कार्यकर्ता मदद
दिल्ली के छतरपुर में स्थित सैदुलाजाब में भाजपा कार्यकर्ता 'नमन रसोई' के तहत कोरोना संक्रमित परिवारों को घर-घर जाकर खाना वितरण कर रहे हैं, जिससे उनको जीवन यापन करने में संकट न हो.
बीजेपी कार्यकर्ता
संकट की घड़ी में मदद
भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण चौधरी ने बताया कि उन्होंने सेवा ही संगठन के तहत 'नमन रसोई' शुरू की है, जिसके माध्यम से वह कोरोना संक्रमित परिवारों को घर-घर जाकर भोजन वितरण कर रहे हैं. चौधरी का कहना है कि उनका और उनकी टीम का एक ही उद्देश्य है कि इस महामारी के समय कोई भी जरूरतमंद परिवार भूखा न रहे. इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.