दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वसंत कुंज: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैलाश गहलोत के आवास का किया घेराव - कैलाश गहलोत आवास प्रदर्शन

एमसीडी लगातार 13 हजार करोड़ फंड रिलीज करने को लेकर दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोल रही हो. ऐसे में शुक्रवार को वसंतकुंज में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंत्री कैलाश गहलोत के आवास का घेराव किया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैलाश गहलोत के आवास का किया घेराव

By

Published : Dec 11, 2020, 8:50 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों दिल्ली सरकार और नगर निगम के बीच घमासान जारी है. पिछले 5 दिनों से तीनों मेयर 13000 करोड़ रुपये का फंड जारी करने की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अधिकारी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैलाश गहलोत के आवास का किया घेराव

इसी कड़ी में अब बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता दिल्ली के मंत्रियों का घेराव कर रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा की तरफ से दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के वसंतकुंज में बने घर का घेराव किया गया.

इस मौके पर सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदेश SC मोर्चा के अध्यक्ष भूपेंद्र गोठवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द से जल्द एमसीडी के 13000 हजार करोड़ रुपये का फंड जारी करे नहीं तो आगे भाजपा बड़े प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details