दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाच गा रहे हैं BJP कार्यकर्ता, देखें Video - south delhi

दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं और बाकी सभी कैंडिडेट से आगे चल रहे हैं. वही दूसरे नंबर की बात की जाए तो आम आदमी पार्टी से राघव चड्डा हैं और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजेंद्र सिंह हैं.

रुझान सामने आने के बाद सड़कों पर नाच रहे हैं भाजपा कार्यकर्ता

By

Published : May 23, 2019, 1:02 PM IST

नई दिल्ली: रुझानों के सामने आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है. दक्षिण दिल्ली मतगणना केंद्र के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता काफी उत्साह में नजर आ रहे हैं. यहां पर भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाच गा रहे हैं. साथ ही वे एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे हैं.

रुझान सामने आने के बाद सड़कों पर नाच रहे हैं भाजपा कार्यकर्ता
वहीं बात अगर दक्षिणी दिल्ली की जाए तो यहां से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं और बाकी सभी कैंडिडेट से आगे चल रहे हैं. वही दूसरे नंबर की बात की जाए तो आम आदमी पार्टी से राघव चड्डा हैं और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजेंद्र सिंह हैं.
रुझान सामने आने के बाद सड़कों पर नाच रहे हैं भाजपा कार्यकर्ता
बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ नजर आ रहा है और वह जश्न मनाते हुए दक्षिणी दिल्ली मतगणना केंद्र के बाहर तक पहुंच गए हैं. सभी भाजपा कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं. वहीं एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details