नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के वसंतकुंज वार्ड नंबर-69 एस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और स्थानीय पार्षद मनोज महलावत ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा. बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं के जरिये भोजन और राशन बांटने की प्रक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद शुरू हुई और लगातार चल रही है.
लॉकडाउन: वसंतकुंज में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जरूरमंदों को बांटा राशन - दिल्ली लॉकडाउन
निगम पार्षद मनोज महलावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने वसंतकुंज वार्ड-69 एस में करीब 300 गरीब लोगों को कच्चा राशन बांटा. इस मौके पर बहुत से जरूरतमंद लोगों ने पहुंच कर राशन ग्रहण किया.
![लॉकडाउन: वसंतकुंज में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जरूरमंदों को बांटा राशन manoj tiwari distribute ration to needy at vasantkunj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6972553-577-6972553-1588060970174.jpg)
मनोज तिवारी ने जरूरमंदों को बांटा राशन
प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी बांट रहे जरूरतमंदों को राशन
कोई भी गरीब परिवार भूखा न रहे
वसंतकुंज वार्ड से पार्षद मनोज महलावत का कहना है कि उनका और उनकी पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि इस महामारी के समय कोई भी गरीब और जरूरतमंद परिवार भूखा न रहे. इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर जरूरतमंदों को राशन वितरण किया है.