नई दिल्ली: कुछ दिनों में दिल्ली विधानसभा चुनावों का घोषणा होनाी है. उससे पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार के 5 साल के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया था. जिसके बाद बीजेपी ने आप सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया.
बीजेपी ने जारी किया 'आप' सरकार पर जनता का आरोप पत्र शनिवार को दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में जारी किया गया था. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के बड़े नेताओं समेत दिल्ली से सभी सांसद मौजूद थे.
आया नगर विधानसभा क्षेत्र में किया आरोप पत्र जारी
इस्पात मारो पत्र को बीजेपी के द्वारा अलग-अलग इलाकों में जारी किया जा रहा है. आज इसको दिल्ली के आया नगर विधानसभा क्षेत्र में जारी किया गया. इस दौरान दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामेश विधुड़ी सहित कई स्थानीय बीजेपी नेता मौजूद रहे.
इस दौरान नेताओं ने अपने संबोधन में केजरीवाल सरकार की कमियों को जनता के बीच गिनाया और कहा कि यह सरकार सिर्फ वादों की सरकार है. प्रचार की सरकार है झूठ की सरकार है इस सरकार ने जो-जो वादे किए, उन वादों को पूरा नहीं कर पाई.
'सीएम केजरीवाल ने अन्ना हजारे को धोखा दिया'
इस दौरान दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी 'आप' सरकार पर कई आरोप लगाए और कहा कि केजरीवाल सरकार पिछले 5 सालों में कोई काम नहीं कर पाई. जब चुनाव नजदीक आ रहा है तो उनको अपने वादे याद आ रहे हैं.
इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाया कि जो व्यक्ति अपने गुरु का आदर नहीं कर सकता, वह किसी का नहीं हो सकता है. नेताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया और उनके आंदोलन का नाजायज फायदा उठा कर सत्ता पर काबिज हो गए और अन्ना हजारे के बताए रास्ते को भूल गए.