दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आयानगर: पानी की कमी को लेकर BJP सड़क पर - साउथ दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन

दक्षिणी दिल्ली के आयानगर में पानी की किल्लत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

दिल्ली सरकार के खिलाफ BJP का प्रदर्शन
दिल्ली सरकार के खिलाफ BJP का प्रदर्शन

By

Published : Jun 20, 2021, 7:59 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के आयानगर में पानी की किल्लत को लेकर आज पूर्व निगम प्रत्याशी जगदीश लोहिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस मौके पर शिव हंसा चौक पर हाथों में तख्ती लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्थानीय विधायक करतार सिंह तंवर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

सरकार करे पानी की आपूर्ति

बीजेपी नेता व पूर्व निगम प्रत्याशी जगदीश लोहिया ने कहा कि इस समय आयानगर में पानी की कमी से जनता परेशान है. दिल्ली जल बोर्ड में सम्पर्क करने के बाद भी टैंकर नहीं आते हैं. अब लोग ऐसी मारामारी में कहां जाएं. इसीलिए उन्होंने आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है ताकि स्थानीय विधायक के कान पर जूं रेंगे और वो जनता की समस्याओं की ओर ध्यान दें.

दिल्ली सरकार के खिलाफ BJP का प्रदर्शन
ये भी पढ़ें-Water Crisis in Delhi: पुलिस ने BJP पार्षद को प्रदर्शन करने से रोका


व्यवस्था न सुधरी तो जारी रहेगा प्रदर्शन
जगदीश लोहिया ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस पानी की व्यवस्था को ठीक किया जाए नहीं तो आगे भी उनका विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details