दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने डाला वोट, बोले-लेखी के काम पर मिलेंगे वोट - ASHUTOSH JHA

ईटीवी भारत से खास बातचीत में श्याम जाजू ने कहा कि नई दिल्ली संसदीय सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, संसदीय क्षेत्र में जो काम किया है उस काम की बदौलत उन्हें लोग वोट देंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने डाला वोट, बोले-लेखी के काम पर मिलेंगे वोट

By

Published : May 12, 2019, 12:40 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू भी मतदान के लिए निर्माण भवन पोलिंग सेंटर पहुंचे और उन्होंने अपना वोट डाला.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में श्याम जाजू ने कहा कि नई दिल्ली संसदीय सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, संसदीय क्षेत्र में जो काम किया है उस काम की बदौलत उन्हें लोग वोट देंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने डाला वोट

ये पूछे जाने पर कि छठे चरण के चुनाव में दिल्ली में मतदान काफी स्लो है, श्याम जाजू ने कहा कि दिल्ली के लोग आराम से वोट डालने आएंगे. मतदान और रविवार का दिन होने से उन्हें कोई जल्दबाजी नहीं है. वो आएंगे और अपना वोट डालेंगे.

बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी लेखी को कांग्रेस के प्रत्याशी अजय माकन से किस तरह की टक्कर मिल रही है? इस पर श्याम जाजू ने कहा कि दोनों के अपने-अपने मुद्दे हैं. मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी ने सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखकर काम किया है. श्याम जाजू ने दिल्ली के मतदाताओं से अपील की कि वो वोट देने जरूर जाएं. मताधिकार के प्रयोग से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details