नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने के बाद पानी की किल्लत से आम जनता का हाल बेहाल है. विरोधी पार्टियां लगातार दिल्ली सरकार पर हमले कर रही हैं. इधर, BRT रोड पर बने जलबोर्ड ऑफिस के समीप पिछले 4 दिनों से लगातार पीने का पानी सड़कों पर बहकर नाले में जा रहा है लेकिन जिम्मेदारों को इसकी खबर तक नहीं है. ऐसे में स्थानीय बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी ने इस लापरवाही के लिए दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष और आप विधायक सौरभ भारद्वाज पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार और उनके नुमाइंदों पर दिल्ली की जनता को धोखा दे रहे हैं. दिल्ली में गर्मी चरम पर है. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और केजरीवाल सरकार दूसरे राज्यों में जाकर दिल्ली मॉडल को प्रस्तुत कर वहां की जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ग्रेटर कैलाश के विधायक और दिल्ली जलबोर्ड के चेयरमैन सौरभ भारद्वाज दिल्ली पार्टी ऑफिस में बैठ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली की जनता को उल्लू बना रहे हैं. पाइपलाइन से बहते पानी का आज चौथा दिन है पर अभी तक इसकी मरम्मत नहीं की गयी.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रैली को करेंगे संबोधित