नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा राजस्थान में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी. वहीं राजस्थान के टोंक का प्रभारी बनाए जाने पर कहा कि यह पार्टी की एक रूटिंग प्रक्रिया है. जिसके तहत मुझे राजस्थान के टोंक का प्रभारी बनाया गया है. इससे पहले भी मैंने पार्टी के लिए कई राज्यों में काम किया है.
रमेश बिधूड़ी ने कहा, मैं 10 चुनावी राज्यों में पार्टी के काम के लिए जा चुका हूं. इससे पहले कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में काम कर चुका हूं. राजस्थान में भाजपा की रिकॉर्ड जीत होगी. गहलोत सरकार को लेकर जनता में बहुत आक्रोश है क्योंकि 5 साल तक वह सिर्फ अपनी सरकार बचाने में लगे रहे. उन्होंने वहां के लोगों पर ध्यान नहीं दिया. वहां पर जनता के सामने कई समस्याएं हैं, उन्हीं सभी मुद्दों को लेकर भाजपा जनता के बीच जा रही है. भाजपा को रिकॉर्ड जीत मिलेगी.
बता दें आज देश भर में भाजपा की तरफ से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और उसमें भाजपा के सभी नेता श्रमदान कर रहे हैं. रमेश बिधूड़ी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती के बीच हम लोग सेवा पखवाड़ा मानते हैं. इस दौरान शास्त्री जी और दीनदयाल उपाध्याय जी को भी याद किया जाता है. इस दौरान अलग-अलग सेवा के काम होते हैं. इसी कड़ी में 1 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष से लेकर कार्यकर्ता तक अपना श्रमदान कर रहे हैं.