दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP Mahasampark Campaign: रमेश बिधूड़ी ने राजू पार्क में लोगों से की मुलाकात, सुनी समस्याएं

दिल्ली में भाजपा महासंपर्क अभियान के तहत बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने राजू पार्क के इलाके के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लोगों से क्षेत्र की समस्याओं को जाना और उसे जल्द से जल्द हल कराने का आश्वासन भी दिया.

Ramesh Bidhuri met people at Raju Park
Ramesh Bidhuri met people at Raju Park

By

Published : May 23, 2023, 9:28 AM IST

लोगों से मिले सांसद रमेश बिधूड़ी

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने महासंपर्क अभियान के तहत सोमवार को अपने लोकसभा क्षेत्र मे दौरा किया, इस दौरान उन्होंने अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के राजू पार्क इलाके में आरडब्ल्यू के मेंबर्स सहित स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. लोगों ने उनके सामने क्षेत्र मे सीवेज की समस्या का जिक्र किया, जिसके लिए बीजेपी सांसद ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका हल किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने अंबेडकर नगर विधानसभा के आम आदमी पार्टी विधायक अजय दत्त को लेकर कहा कि उन्होंने यहां कोई विकास कार्य नहीं कराया है इसलिए अब आपसे ही उम्मीद है.

सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोगों को दिल्ली जल बोर्ड के कई अधिकारियों से फोन पर बात भी की और लोगों को जल्द ही इस समस्या से छुटकारा दिलाने की बात कही. रमेश बिधूड़ी ने कहा, हम लोग महासंपर्क अभियान के तहत अपने लोकसभा क्षेत्र में लोगों से मिल रहे हैं. इस अभियान के तहत हम लोगों से समर्थन मांग रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि देश के अंदर क्या-क्या विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि मैं जितना भी काम हो सकेगा कराऊंगा.

वहीं लोगों ने बताया कि यहां के विधायक के पास वे जब भी जाते हैं तो वह कहते हैं कि तुम भाजपा के लोग हो इसलिए तुम्हारा काम नहीं होगा. इसमें लोगों की क्या गलती. यहां पर सभी वर्ग के लोग रहते हैं इसके बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. वहीं स्थानीय निवासी जेसी कौशिक एडवोकेट ने बताया कि हम कई बार स्थानीय विधायक के पास क्षेत्र की समस्याएं लेकर गए लेकिन उन्होंने इसे कोई तवज्जो नहीं दी.

यह भी पढ़ें-Waterloging Hotspot: दिल्ली सरकार ने पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास को जलभराव वाले हॉटस्पाट की सूची से हटाया

इस दौरान बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष खानपुर प्रेम शर्मा, बीजेपी जिला प्रवक्ता सुंदर धारीवाल, पूर्व पार्षद सत्येंद्र चौधरी, मनोज भारद्वाज, आरडब्लूए सी ब्लॉक के अध्यक्ष शोभित शर्मा, एडवोकेट जेसी कौशिक और दिल्ली जल बोर्ड के रिटायर्ड अधिकारी चिरंजीलाल मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-Meeting in Water Logging: मानसून के दौरान दिल्ली न हो तर-बतर, कवायद शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details