नई दिल्ली:सदर अस्पताल के बाहर नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी और उनके साथ कार्यकर्ताओं ने स्टॉल लगाकर गरीबों को मुफ्त भोजन दिया. इसके साथ ही उन्होंने गरीबों को फल बांटे और तीमारदारों के लिए भी खाने की व्यवस्था की.
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने 'भोजन सेवा' के तहत लोगों को बांटा खाना - बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी
राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लोगों पर संकट बनकर टूट पड़ा है. दिल्ली में हर रोज हजारों की तादात में लोग संक्रमित हो रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बुरा हाल है. इस बीच बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी लोगों की मदद में जुटी हैं.
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने 'भोजन सेवा' के तहत लोगों को बांटा खाना