नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश में संगठनात्मक बदलाव के बाद बीजेपी ने अब राजधानी में 280 में से 250 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली के भाटी वार्ड 72-S से रामवीर तंवर को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आज उन्होनें अपने मंडल के अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. इस मौके पर प्रदेश मंत्री संतोष गोयल, पूर्व विधायक ब्रह्मसिंह तंवर मौजूद रहे.
भाटी वार्ड: BJP मंडल अध्यक्ष रामवीर तंवर ने किया कार्यकारिणी टीम का गठन - mandal president ramvir tanwar
दिल्ली में बीजेपी ने 250 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. जिसमें भाटी वार्ड नंबर- 72-S की जिम्मेदारी रामवीर तंवर को सौंपी गई थी. आज उन्होनें अपने कार्यकारणी टीम की घोषणा की है.
![भाटी वार्ड: BJP मंडल अध्यक्ष रामवीर तंवर ने किया कार्यकारिणी टीम का गठन BJP mandal president ramvir tanwar from bhati ward delhi formed executive team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9225816-871-9225816-1603040396313.jpg)
BJP मंडल अध्यक्ष रामवीर तंवर ने किया कार्यकारिणी टीम का गठन
BJP मंडल अध्यक्ष रामवीर तंवर ने किया कार्यकारिणी टीम का गठन
पार्टी को करेंगे मजबूत
इस मौके पर पूर्व विधायक ब्रह्मसिंह तंवर ने सभी नए पदाधिकारियों को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी और साथ ही उन्हें पार्टी को मजबूत करने के लिए मेहनत करने की अपील की साथ ही तंवर ने कहा कि दिल्ली में एमसीडी अच्छा काम कर रही है. हम जनता के बीच में केंद्र सरकार और एमसीडी के कार्य को लेकर जाएंगे और साथ ही आम आदमी पार्टी की नाकामी को लोगों के सामने रखेंगे. उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भी निगम में बीजेपी की ही जीत होगी.