नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली मेंकोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों को भोजन वितरण करने के लिए भाजपा ने अभियान की शुरुआत की है. इसी बीच सरोजनी नगर के पिल्लंजी गांव में नई दिल्ली जिला बीजेपी प्रभारी राजन तिवारी, बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में जरूरतमंदों को खाना दिया गया.
इस दौरान बीजेपी के पूर्व निगम पार्षद शैलेंदर सिंह मोंटी, कंचन भाटिया, सतेंद्र बसोया, अनिल गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. पूर्व निगम पार्षद शैलेंदर सिंह मोंटी ने बताया कि कोरोना काल में दिल्ली ही नहीं, देशभर में बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज सरोजिनी नगर इलाके में जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया है.