नई दिल्ली: देशव्यापी लॉकडाउन का पांचवां चरण जारी है. इस दौरान कोई भी गरीब परिवार भूखा न रहे इसके लिए BJP हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में BJP नेता सुनील देवधर और SC मोर्चा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव किरार ने करीब 100 गरीब परिवारों को मोदी किट बांटे.
अंबेडकर नगर में BJP नेताओं ने गरीबों को बांटी 'मोदी किट' - सुनील देवधर
दक्षिणी दिल्ली के साकेत में BJP के राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर और BJP नेता गौरव किरार ने करीब 100 गरीब परिवारों को मोदी किट बांटे. इस मौके पर जरूरतमंद लोगों ने पहुंच कर राशन लिया.
![अंबेडकर नगर में BJP नेताओं ने गरीबों को बांटी 'मोदी किट' bjp leaders distribute modi kit to poor people in ambedkar nagar during lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7427301-thumbnail-3x2-am.jpg)
बीजेपी नेता राशन वितरण
गरीब लोगों की मदद कर रहे बीजेपी लीडर
'कोई भी भूखा ना रहे है'
BJP नेता गौरव किरार का कहना है कि उनका और उनकी पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि इस महामारी के समय कोई भी गरीब और जरूरतमंद परिवार भूखा न रहे. इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने राष्ट्रीय नेता सुनील देवधर के साथ मिलकर गरीब व जरूरतमंद परिवारों को मोदी किट दिए.