नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र के संगम विहार इलाके के रतिया मार्ग पर बीजेपी के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता डॉ विजय जॉली ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी. नए साल के इस अवसर पर उन्होंने लोगों के पास पहुंचकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए. उन्होंने दुकानों पर पहुंचकर रेहड़ी पटरी लगाने वाले दुकानदार, असहाय और मजबूर लोगों को कंबल ओढ़ा कर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दी.
पूर्व विधायक विजय जौली ने नववर्ष की देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें जरूरत है ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की मदद करें. आज के समय में संगम विहार के लोगों की सबसे बड़ी समस्या पानी का है. हमें उम्मीद है कि इस नए साल में सब कुछ अच्छा होगा. इतना ही नहीं नए साल पर जिन लोगों को असल में मदद की जरूरत है, उन्हें मदद करनी चाहिए. पिछले चार-पांच सालों से इसी प्रकार से नववर्ष के पहले दिन लोगों की मदद करते हैं और ठंड से बचने के लिए जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटते हैं. खुद लोगों के पास जाकर गरीब जनता का आशीर्वाद लेते हैं. आने वाला साल उनकी जिंदगी में खुशियां तरक्की लेकर आए.
बीजेपी नेता ने नए साल के पहले दिन जरूरतमंदों को कंबल देकर दी शुभकामनाएं
दिल्ली में बीजेपी के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता डॉ. विजय जॉली रतिया मार्ग पर गरीबों को कंबल देकर नए साल की मुबारकबाद दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि नया साल लोगों के लिए सुख समृद्धि लेकर आए यही कामना है.
ये भी पढ़ें :श्री सम्मेद शिखर जी को बचाने के लिए जैन समुदाय का आमरण अनशन 16 जनवरी तक स्थगित
देवली विधनसभा के पूर्व विधायक डॉक्टर बंसल ने बताया कि 2022 समाप्त हो चुका है और 2023 की शुरुआत हो चुकी है. नया साल लोगों के लिए सुख समृद्धि लेकर आए यही कामना है. पिछले कई सालों में देखा है कि कोरोना महामारी ने काफी तबाही मचाई थी. कई साल लोगों के इस महामारी में निकल गए, लेकिन साल 2023 लोगों के लिए अच्छा हो. क्योंकि संगम विहार में ज्यादातर लोग बाहर से आते हैं. मेहनत मजदूरी करते हैं और किराए के मकान में रहते हैं. उन लोगों का भी हमें मदद करनी चाहिए. मैं सभी देशवासियों के नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और नया साल उनके जीवन में खुशहाली लेकर आए.
ये भी पढ़ें :दिल्ली कंझावला केसः LG आवास के बाहर AAP का प्रदर्शन, लोगों ने किया सुल्तानपुरी थाने का घेराव