नई दिल्ली:आरके पुरम के आदर्श बस्ती में आयोजित सेवा पखवाड़ा में शामिल हुई बीजेपी नेता बासुरी स्वराज ने सीएम अरविंद केजरीवाल और आप सांसद राघव चड्डा पर हमला बोला है. चड्डा की शाही शादी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "वो आम आदमी थे लेकिन अब खास हो गए हैं." वहीं मुख्यमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि पैरो में भले ही 6 सौ के चप्पल हो लेकिन पड़ता है 6 करोड़ के मार्बल पर है". दरसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े का आयोजन किया गया था. जिसमें सैकड़ों बच्चे और महिलाओं को फल का वितरण किया गया. इसी दौरान बासुरी ने यह बयान दिया है.
बता दें कि इन दिनों सोशल मिडिया पर 2019 का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें राघव चड्डा एक पत्रकार को बता रहे हैं कि वो चुनाव में सबसे गरीब उम्मीदवार हैं और गौतम गंभीर सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. इसपर सवाल पूछे जाने पर बांसुरी ने कहा कि आदमी पार्टी के नेता दोगली बात करते हैं. वो कहते कुछ हैं और दिखाते कुछ और हैं. मुख्यमंत्री के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री का सारा दिन एलजी साहब से झगड़ा और आरोप प्रत्यारोप में निकल जाता है. उन्हे और कुछ काम नहीं है.