नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी की कालकाजी से विधायक आतिशी (MLA from Kalkaji Atishi) ने कहा है कि भाजपा ने ईस्ट ऑफ कैलाश ( East of Kailash) के दुर्गा माता मंदिर पर ताला जड़ दिया है. बीजेपी एक तरफ कहती है कि हम प्रभु राम के अनुयायी हैं और दूसरी तरफ हिंदुओं के मंदिरों में ताला लगती है. बीजेपी देश की सबसे बड़ी हिन्दू विरोधी पार्टी है. दिल्लीवाले भाजपा से परेशान हैं और जल्द ही एमसीडी चुनाव में दिल्ली की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी.
ये भी पढ़ें :-दिवाली पर केंद्र सरकार का तोहफा: 75 हजार युवाओं को दिया नियुक्ति-पत्र
ताला बंद कराने के लिए भाजपा का ठहराया जिम्मेदार :कालकाजी से विधायक आतिशी ने शनिवार को ईस्ट ऑफ कैलाश के सीएसपी फ्लैट्स के दुर्गा माता मंदिर को बंद करने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. विधायक आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी को हिन्दू विरोधी बताया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी खुद को हिन्दू धर्म और प्रभु राम का अनुयायी बताती है, दूसरी तरफ हिंदुओं के प्राचीन समय से चले आ रहे मंदिरों को बंद कर रही है. उन्होंने बताया कि ईस्ट ऑफ कैलाश के दुर्गा माता मंदिर में श्रद्धालु कई वर्षों से पूजा-पाठ करते आ रहे हैं. मैंने दुर्गा माता मंदिर के गेट को श्रद्धालुओं के लिए हमेशा खुला हुआ देखा है. आज डीडीए (दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने इस मंदिर के गेट पर ताला जड़ दिया जो कि शर्मनाक है. डीडीए भाजपा के अंतर्गत आता है. मंदिर के सील होने से इलाके के लोगों में गुस्सा है.