दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा ने दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दुर्गा माता मंदिर पर जड़ा ताला : आतिशी

आम आदमी पार्टी की कालकाजी से विधायक आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दुर्गा माता मंदिर पर भाजपा ने ही ताला जड़ा (lock on Durga Mata temple) है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने उस मंदिर पर ताला जड़ दिया है. आतिशी का कहना है कि डीडीए भाजपा शासन के अंतर्गत आता है.

मंदिर पर जड़ा ताला
मंदिर पर जड़ा ताला

By

Published : Oct 23, 2022, 9:54 AM IST

नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी की कालकाजी से विधायक आतिशी (MLA from Kalkaji Atishi) ने कहा है कि भाजपा ने ईस्ट ऑफ कैलाश ( East of Kailash) के दुर्गा माता मंदिर पर ताला जड़ दिया है. बीजेपी एक तरफ कहती है कि हम प्रभु राम के अनुयायी हैं और दूसरी तरफ हिंदुओं के मंदिरों में ताला लगती है. बीजेपी देश की सबसे बड़ी हिन्दू विरोधी पार्टी है. दिल्लीवाले भाजपा से परेशान हैं और जल्द ही एमसीडी चुनाव में दिल्ली की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी.


ये भी पढ़ें :-दिवाली पर केंद्र सरकार का तोहफा: 75 हजार युवाओं को दिया नियुक्ति-पत्र

ताला बंद कराने के लिए भाजपा का ठहराया जिम्मेदार :कालकाजी से विधायक आतिशी ने शनिवार को ईस्ट ऑफ कैलाश के सीएसपी फ्लैट्स के दुर्गा माता मंदिर को बंद करने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. विधायक आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी को हिन्दू विरोधी बताया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी खुद को हिन्दू धर्म और प्रभु राम का अनुयायी बताती है, दूसरी तरफ हिंदुओं के प्राचीन समय से चले आ रहे मंदिरों को बंद कर रही है. उन्होंने बताया कि ईस्ट ऑफ कैलाश के दुर्गा माता मंदिर में श्रद्धालु कई वर्षों से पूजा-पाठ करते आ रहे हैं. मैंने दुर्गा माता मंदिर के गेट को श्रद्धालुओं के लिए हमेशा खुला हुआ देखा है. आज डीडीए (दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने इस मंदिर के गेट पर ताला जड़ दिया जो कि शर्मनाक है. डीडीए भाजपा के अंतर्गत आता है. मंदिर के सील होने से इलाके के लोगों में गुस्सा है.


प्राचीन मंदिरों को सील कर रही भाजपा : विधायक आतिशी ने आगे कहा कि भाजपा कहती रहती है कि हम प्रभु राम के लिए मंदिर बनाएंगी और हम कट्टर हिन्दू हैं. आज वही पार्टी खुद हिन्दू धर्म के प्राचीन मंदिरों को सील कर रही है. उन्होंने बताया कि भाजपा ने इससे पहले भी श्री निवासपुरी और सरोजिनी नगर के मंदिरों को तोड़ने का काम किया था. आतिशी ने कहा कि उन्हें ईस्ट ऑफ कैलाश की एक स्थानीय निवासी ने बताया कि बीजेपी के लोग इससे पहले भी दुर्गा माता मंदिर में ताला लगाने आए थे, तब भाजपा ने कहा था कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं है. आज जब भाजपा की डीडीए ने दुर्गा माता मंदिर के गेट पर ताला लगा दिया तो भाजपा और उनके नेताओं ने इस पर चुप्पी साध रखी है.


भाजपा को हिन्दू विरोधी पार्टी बताया :विधायक आतिशी ने भाजपा को देश की सबसे बड़ी हिन्दू विरोधी पार्टी बताया और कहा कि मंदिरों को बंद करने का काम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी पर झूठे आरोप लगाती है लेकिन आज भाजपा का असली चेहरा सबके सामने है. ये जगजाहिर है कि डीडीए (दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) और एमसीडी भाजपा शासन के अंतर्गत आता है. मदिर के चारों ओर गंदगी है. भाजपा शासित एमसीडी ने पिछले 15 साल में इस इलाके की कभी सफाई नहीं कराई और आज इस मंदिर को भी बंद करके भाजपा ने सारी हदें पार कर दी हैं. इसका जवाब दिल्ली की जनता आने वाले एमसीडी चुनाव में जरूर देगी.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली पुलिस को 4 महीने के लिए मिला स्पेशल पावर

ABOUT THE AUTHOR

...view details