दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक ने घरों में करवाया सैनिटाइजेशन

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की तरफ से इलाके में सैनिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है. इसी बीच एस कस्तूरबा नगर से निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक ने खुद इलाके में जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य किया.

bhupendra malik sanitization done in homes
भूपेंद्र मलिक ने इलाके में जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य किया

By

Published : Apr 22, 2021, 7:20 PM IST

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगाया गया है. इसी बीच दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की तरफ से इलाके में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के वार्ड 58 एस कस्तूरबा नगर से निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक ने इलाके में जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य किया.

भूपेंद्र मलिक ने इलाके में जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य किया
ये भी पढ़ें :अपने इलाके में खुद सैनिटाइजेशन कार्य में जुटी महरौली पार्षदबीजेपी निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक ने अपने हाथों में पाइप पकड़कर लोगों के घरों में सैनिटाइजेशन का काम कराया. उन्होंने खुद घरों का भी सेनेटाइज किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मुझे जनता ने चुनकर निगम पार्षद बनाया है. मेरा कर्तव्य है अपनी जनता की सेवा करना और यह कार्य मैं समय-समय पर करती रहती हूं.

ये भी पढ़ें :कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किया जा रहा सैनिटाइजेशन

सीमा भूपेंद्र मलिक ने कहा कि दिल्ली में कोरोना महामारी के चलते संकट सा आ गया है. इसी बीच मैंने बुधवार को लोधी कंपलेक्स में स्थित सरकारी आवास पर निगम की तरफ से मशीन बुलवाकर सैनिटाइजेशन का काम कराया. जनता का प्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि जनता के साथ हमेशा मेरा कार्य अच्छा रहे. मैं जनता के बीच जाकर उनकी सेवा कर सकूं, क्योंकि जनता ने मुझे सिर्फ इसीलिए चुना है कि मैं जनता की सेवा कर सकूं. अपने कर्तव्यों पर पूरी ईमानदारी के साथ जनता के साथ खड़ी रहूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details