नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगाया गया है. इसी बीच दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की तरफ से इलाके में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के वार्ड 58 एस कस्तूरबा नगर से निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक ने इलाके में जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य किया.
बीजेपी पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक ने घरों में करवाया सैनिटाइजेशन - दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की तरफ से इलाके में सैनिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है. इसी बीच एस कस्तूरबा नगर से निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक ने खुद इलाके में जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य किया.
ये भी पढ़ें :कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किया जा रहा सैनिटाइजेशन
सीमा भूपेंद्र मलिक ने कहा कि दिल्ली में कोरोना महामारी के चलते संकट सा आ गया है. इसी बीच मैंने बुधवार को लोधी कंपलेक्स में स्थित सरकारी आवास पर निगम की तरफ से मशीन बुलवाकर सैनिटाइजेशन का काम कराया. जनता का प्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि जनता के साथ हमेशा मेरा कार्य अच्छा रहे. मैं जनता के बीच जाकर उनकी सेवा कर सकूं, क्योंकि जनता ने मुझे सिर्फ इसीलिए चुना है कि मैं जनता की सेवा कर सकूं. अपने कर्तव्यों पर पूरी ईमानदारी के साथ जनता के साथ खड़ी रहूं.