दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सैदुल्लाजाब में बीजेपी पार्षद ने कामगारों को बांटा खाना - बीजेपी पार्षद ने बांटा गरीबों में खाना

दिल्ली में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच लोगों ने पलायन भी शुरू कर दिया है. उनके पास ना खाने के पैसे हैं और ना ही मकान मालिक को किराया के. हालांकि, कई लोग ऐसे लोगों की मदद के लिये आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में साउथ दिल्ली से बीजेपी के निगम पार्षद ने गरीबों में खाने का वितरण किया.

distributed food
खाना वितरण

By

Published : Apr 23, 2021, 8:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में जिस तरह से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, स्थिति काफी भयावह होती जा रही है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन भी लगा दिया है. ऐसे में दिल्ली में रोजी-रोटी कमाने के लिए आए कामगारों पर दोहरी मार पड़ रही है. इसको देखते हुए साउथ दिल्ली में सैदुल्लाजाब से बीजेपी निगम पार्षद संजय ठाकुर ने गरीब लोगों को खाना बांटा.

बीजेपी पार्षद ने दक्षिणी दिल्ली में बांटा खाना


संजय ठाकुर ने बताया कि आज कोरोना महामारी की वजह से लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं. लोग पलायन करने को मजबूर हैं, इस में हम उनके साथ खड़े हैं. इस महामारी में गरीब परेशान हैं. पूरे देश भर में इस महामारी ने प्रकोप बरपा रखा है. इसलिए खाना बांट रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से निवेदन है कि वह जनता के खाते में कुछ पैसे भिजवाए, ताकि गरीब लोग किराया और खाना खा सकें. कामगार के पास कोई नौकरी नहीं होती. वे जितने दिन काम करते हैं, उतने दिन के पैसे मिलते हैं.

ये भी पढ़ेंःपूरी दिल्ली में केवल 1 वेंटिलेटर बेड खाली, वहीं ICU बेड केवल 2 अस्पतालों में ही उपलब्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details