नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अगले 2 साल में नगर निगम के चुनाव होने हैं और इसको लेकर अभी से सरगर्मियां तेज हो गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है. इसी बीच देवली गांव से निगम पार्षद अनीता सिंघल ने केजरीवाल को झूठ का पुलिंदा बताया है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान निगम पार्षद अनीता सिंघल ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में डिस्पेंसरी बनवाईं. नाले की सफाई करवाई हैं. जिस नाले की सफाई 20 वर्षों से नहीं हुई, उस नाले की सफाई उन्होंने करवाई है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 2 वर्षों से एमसीडी का फंड रोक रखा है.