दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी निगम पार्षद नीता सिंघल ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना - एमसीडी

निगम पार्षद अनीता सिंघल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार ने 2 वर्षों से एमसीडी का फंड रोक रखा है.

BJP corporator Nita Singhal targets CM Kejriwal
निगम पार्षद अनीता सिंघल

By

Published : Jul 12, 2020, 12:13 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अगले 2 साल में नगर निगम के चुनाव होने हैं और इसको लेकर अभी से सरगर्मियां तेज हो गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है. इसी बीच देवली गांव से निगम पार्षद अनीता सिंघल ने केजरीवाल को झूठ का पुलिंदा बताया है.

नीता सिंघल सीएम केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान निगम पार्षद अनीता सिंघल ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में डिस्पेंसरी बनवाईं. नाले की सफाई करवाई हैं. जिस नाले की सफाई 20 वर्षों से नहीं हुई, उस नाले की सफाई उन्होंने करवाई है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 2 वर्षों से एमसीडी का फंड रोक रखा है.

उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान तकरीबन 60 नई सड़कों का निर्माण करवाया है. 2 बड़े नाले बनवाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमें फंड दें तो हम लोग और भी ज्यादा काम करके दिखाएंगे.

केजरीवाल पर झूठ का आरोप लगाते हुए निगम पार्षद ने कहा कि डेंगू को दिल्ली सरकार ने नहीं बल्कि MCD ने खत्म किया है. उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल सरकार की तरफ से फंड मिलता है, तो सबसे पहले वे देवली में एक बोर्ड लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details