दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महरौली विधानसभा: BJP प्रत्याशी कुसुम खत्री को मिला बुजुर्गों का आशीर्वाद - delhi election news

महरौली विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम खत्री मंगलवार को मसूदपुर में जनसभा की. इस दौरान उन्हें मसूदपुर गांव के बुजुर्ग लोगों ने आशीर्वाद दिया कि 8 फरवरी को बीजेपी और अपनी उम्मीदवार को ही वोट देंगे और विधानसभा में उनको पहुंचा कर रहेंगे.

BJP candidate kusum khatri got blessings of masoodpur people in delhi
कुसुम खत्री को मिला मसूदपुर के लोगों का आशीर्वाद

By

Published : Jan 28, 2020, 11:00 PM IST

नई दिल्ली: चुनाव को लेकर हर राजनीतिक पार्टी अपने-अपने क्षेत्र की जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में महरौली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार कुसुम खत्री अपने विधानसभा क्षेत्र के मसूदपुर के कम्युनिटी सेंटर जनसभा करने पहुंची. इस दौरान उन्हें सैकड़ों बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला.

कुसुम खत्री को मिला मसूदपुर के लोगों का आशीर्वाद

गांव के लोगों ने माना कुसुम को अपनी बहू
दरअसल मसूदपुर गांव में हर बेटी को अपना माना जाता है. इसी कड़ी में कुसुम खत्री को महरौली विधानसभा की बहू माना जाता है और इस वजह से मसूदपुर गांव भी उनका ससुराल हुआ. जिस कारण यहां पर बुजुर्ग लोग उनको आशीर्वाद देने पहुंचे.

कुसुम को वोट देने का गांव ने दिया आश्वासन
लोगों ने कुसुम को आशीर्वाद दिया कि इस बार गांव की बहू को विधानसभा में भेजकर रहेंगे. अब देखना होगा कि ये आशीर्वाद वोट में कितना तब्दील होगा क्योंकि वहां के बुजुर्ग लोगों ने आश्वासन दिलाया है कि 8 फरवरी को बीजेपी और अपनी उम्मीदवार को ही वोट देंगे और विधानसभा में उनको पहुंचा कर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details