नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव के नतीजों के आने के बाद प्रत्याशी अब लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. निगम का चुनाव जीते प्रत्याशियों के घर लोगों बधाई देने पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी प्रत्याशियों का शपथ लेना बाकी है. उससे पहले ही प्रत्याशी अपने इलाके में घूम-घूमकर लोगों से मिल रहे हैं और अपनी जीत का श्रेय कोई जनता को दे रहा है. कोई अपने नेता को तो कोई अपने कार्य को दे रहा है. प्रत्याशी अपने अलग-अलग अंदाज में खुशी जाहिर कर रहे हैं.
इसी क्रम में दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 161 से दोबारा निगम पार्षद बनी बीजेपी की अनीता सिंघल बनी हैं. उन्होंने बताया कि जनता ने उन्हें फिर से मौका दिया है. वह इसके लिए जनता का धन्यवाद करती हैं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वो पार्टी नेतृत्व का भी शुक्रिया अदा करती हैं कि उन्होंने उनके ऊपर भरोसा जताया.
उन्होंने कहा है कि उम्मीद नहीं थी कि वो इतने छोटे मार्जिन से जीतेंगे. जीत जीत होती है. खुशी इस बात की है कि वह चुनाव जीत गई. इस बार वह केवल 164 वोट से जीती हैं. यह काफी कम मार्जिन होता है, लेकिन फिर भी अनीता सिंघल ने पार्टी नेतृत्व क्षेत्र की जनता का धन्यवाद किया और कहा जितने भी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ दिन-रात मेहनत की, जीत का श्रेय उनको जाता है. उन्होंने निगम पार्षद रहते हुए अपने क्षेत्र में जो कार्य किए थे, उसका भी उन्हें फायदा मिला है.