दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अस्पताल में बिस्कुट की जगह मिलेंगे ड्राई फ्रूट्स, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किया सर्कुलर - delhi

सर्कुलर में कहा गया है कि बिस्कुट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, इसलिए अस्पतालों से इनको बिल्कुल हटा दिया जाए. इसके स्थान पर ड्राई फ्रूट्स सर्व किये जाएं.

डॉ. हर्षवर्धन

By

Published : Jun 30, 2019, 12:57 AM IST

Updated : Jun 30, 2019, 8:27 AM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सभी सरकारी अस्पतालों के लिए एक अनोखा सर्कुलर जारी किया है. उन्होंने सभी अस्पतालों में बिस्कुट की बिक्री और अफसरों को नाश्ते के तौर पर सर्व किए जाने वाले बिस्कुट पर रोक लगा दी है. इस सर्कुलर में कहा गया है कि बिस्कुट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, इसलिए अस्पतालों से इनको बिल्कुल हटा दिया जाए.

'बिस्कुट की जगह ड्राई फ्रूट्स सर्व किये जाएं'

बिस्कुट की जगह होंगे ड्राई फ्रूट्स

सर्कुलर में कहा गया है कि अफसरों को ड्राई फ्रूट्स सर्व किए जाएं. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि सभी सरकारी अस्पतालों में अब बिस्कुट आपको देखने को नहीं मिलेगा.

कैंटीन में भी नहीं मिलेगा बिस्कुट

सर्कुलर में जिक्र है कि अस्पताल में काफी मरीज आते हैं, जो कैंटीन से बिस्कुट खरीदते हैं. ऐसे में कैंटीन में बिकने वाले बिस्कुट पर भी रोक लगाई गई है. स्वास्थ्य के लिए बिस्कुट हानिकारक है, इसे देखते हुए ये कदम उठाया गया है.

Last Updated : Jun 30, 2019, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details