दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मालवीय नगर में मनाई गई पंडित मदन मोहन मालवीय की 161वीं जयंती, विधायक पार्षद रहे मौजूद - विधायक और पार्षद रहे मौजूद

भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय (Pandit Madan Mohan Malviya) की जयंती है. दिल्ली के मदन मोहन मालवीय पार्क में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 161वी जयंती मनाई गई. मुख्य अतिथि मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती ने शिरकत की. साथ ही आम आदमी पार्टी के मालवीय नगर के 3 वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद भी मौजूद रहे.

birth anniversary of Pandit Madan Mohan Malviya
birth anniversary of Pandit Madan Mohan Malviya

By

Published : Dec 25, 2022, 4:25 PM IST

मालवीय नगर में पंडित मदन मोहन मालवीय की 161वीं जयंती मनाई गई.

नई दिल्ली: भारत रत्न पंडित मदनमोहन मालवीय (Pandit Madan Mohan Malviya) का जन्म 25 दिसंबर, 1861 को इलाहाबाद में हुआ था. वे भारत के पहले और अंतिम व्यक्ति थे जिन्हें 'महामना' की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के मदन मोहन मालवीय पार्क में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 161वीं जयंती (birth anniversary of Pandit Madan Mohan Malviya) मनाई गई.

वहीं, मुख्य अतिथि मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती (Malviya Nagar MLA Somnath Bharti) ने शिरकत की. साथ ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मालवीय नगर के 3 वार्ड के नव निर्वाचित पार्षद भी मौजूद रहे, जिनमें लीना कुमार, कमल भारद्वाज और सरिता फोगाट के साथ एमसीडी की डिप्टी कमिश्नर अंकिता चक्रवर्ती और असिस्टेंट कमिश्नर एमसीडी के कर्मचारी और स्थानीय निवासी और आरडब्ल्यूए के लोग भी शामिल हुए. वहीं इस कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक और तीनों पार्षदों ने पंडित मदन मोहन मालवीय की तस्वीर पर माल्यार्पण फूल अर्पित कर उन्हें नमन किया.

मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती (Malviya Nagar MLA Somnath Bharti) ने बताया कि वह बड़े ही खुशनसीब हैं कि भारत में पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मना रहे हैं. उन्होंने बताया कि पंडित मदन मोहन मालवीय ने पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृभाषा तथा भारत माता की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया. मालवीय जी ने राष्ट्र की सेवा के साथ ही नवयुवकों के चरित्र-निर्माण के लिए और भारतीय संस्कृति की जीवंतता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) की स्थापना की.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

वहीं, विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि देश में जो आत्मनिर्भरता की बात की जाती है उस सपने को 100 साल पहले ही मदन मोहन मालवीय जी ने देख लिया था और उसी के कर कमलों पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) काम कर रही हैं. उन्होंने हर वर्ग हर समुदाय के लोगों को अपना समझा और सबसे बड़ा शिक्षा पर जोर दिया और उसी को आगे बढ़ाते हुए. हमारे दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल सरकार सबसे ज्यादा शिक्षा पर फोकस करती है और उन्हीं के विचारों पर हम चल रहे हैं.

एमसीडी की डिप्टी कमिश्नर अंकिता चक्रवर्ती ने दी श्रद्धांजलि:दिल्ली नगर निगम ने भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर दिल्ली नगर निगम के दक्षिण क्षेत्र की उपायुक्त, डॉ. अंकिता चक्रवर्ती ने मालवीय नगर स्थित मालवीय पार्क में पंडित जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, पंडित मदन मोहन मालवीय ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में और शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान दिया.

ये भी पढ़ें:एमसीडी ने म्यूटेशन की प्रक्रिया की ऑनलाइन, आसानी से हो सकेगा नाम परिवर्तन

ABOUT THE AUTHOR

...view details