नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के पॉश इलाके डिफेंस कॉलोनी में आज सुबह बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने कार सवार एक व्यक्ति को गोली मार दी. पुलिस के अनुसार गम्भीर रूप से घायल की पहचान भीमराज के रूप में हुई है. वह चिराग दिल्ली का रहने वाला है.
बीआरटी रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने कार चालक को मारी गोली - साउथ दिल्ली डिफेंस कॉलोनी की खबर
साउथ दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में कार सवार एक व्यक्ति को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. परिवार वालों का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
डिफेंस कॉलोनी
वह बीएसईएस में कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर के रूप में काम कर रहा है. डीसीपी अतुल ठाकुर ने इस मामले की पुष्टि की है और बताया कि उसके गर्दन पर गोली के एक निशान मिले हैं. उसकी हालत गंभीर है, उसे एम्स में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जांच में लग रहा है कि मामला आपसी दुश्मनी का है.
सुबह-सुबह गोली चलने की यह वारदात डिफेंस कॉलोनी थाना के पीछे एंड्रयू गंज कॉलोनी में हुई है. परिवार वालों का कहना है उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसके घर में अभी हाल ही में एक भतीजी की शादी भी होने वाली थी. लेकिन इस खबर के बाद पूरे परिवार लोगों का बुरा हाल है.